भारतीय सेना के "डिफेंस कोर्स" का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को नेपाल पहुंच गया। इस दल में नई दिल्ली के नेशनल डिफेंस कॉलेज में आयोजित 'नेशनल डिफेंस कोर्स-62' में हिस्सा लेने वाले छात्र शामिल हैं। एयर वाइस मार्शल तेजवीर सिंह के नेतृत्व में ये प्रतिनिधिमंडल नेपाल की पांच दिन की यात्रा पर है। यह 1 सितंबर को भारत वापस लौटेगा।
नेपाली सेना द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, वित्त मंत्री जनार्दन शर्मा और विदेश मंत्री डॉ. नारायण खडका से शिष्टाचार भेंट करेगा। ये सोमवार को सैन्य अड्डे का और मंगलवार को पोखरा में केंद्रीय कमान मुख्यालय का दौरा करने जाएंगे। भारतीय सेना की टीम काठमांडू और पोखरा में पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू दरबार स्क्वायर और लुंबिनी सहित विभिन्न पर्यटन और धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेगी।