ऑस्ट्रेलिया की 31 टॉप यूनिवर्सिटी भी भारत में खोल सकेंगी कैंपस, हो रही तैयारी

भारत के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश में विदेशी उच्च शिक्षण संस्थानों के कैंपस खोलने के मसौदा दिशा-निर्देशों की अधिसूचना जारी कर दी है। यह दिशा-निर्देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020 ) के अनुरूप हैं। दिशा-निर्देश जारी करने के बाद UGC ने जनता से इन पर राय मांगी है।

UGC ने NEP की सिफारिशों के तहत ही उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीयकरण की ओर कदम बढ़ाया है और कहा है कि भारत में शाखा खोलने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों को अनुदान आयोग के नियमों के तहत अनुमति दी जाएगी। उन्हें भारतीय विश्वविद्यालयों की ही भांति अनुदान आयोग के मानदंडों का पालन करना होगा। इसके साथ ही UGC ने साफ किया है कि उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति नहीं मिलेगी।