Skip to content

UK में सिखों के खिलाफ 169% बढ़े अपराध! सांसद गिल ने गृह मंत्री को पत्र में जताई चिंता

बर्मिंघम से सांसद प्रीत कौर गिल ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को लिखे पत्र में 2021-2022 में दर्ज अपराधों का आंकड़ा देते हुए कहा है कि सिखों के खिलाफ अपराधों में 169 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्होंने ऑल पार्टी पार्लियामेंटरी ग्रुप (APPG) की रिपोर्ट पर भी कार्रवाई का अनुरोध किया।

Photo by Dollar Gill / Unsplash

यूनाइटेड किंगडम (यूके) में सिख समुदाय के खिलाफ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भारतीय मूल की सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और समुदाय को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सांसद गिल ने 2021-2022 में दर्ज अपराधों का आंकड़ा देते हुए कहा है कि सिखों के खिलाफ अपराधों में 169 फीसदी का इजाफा हुआ है।

बर्मिंघम से सांसद गिल ने पत्र में लिखा कि इन नए आंकड़ों से मैं बहुत चिंतित हूं। साल 2021-22 में सिखों के खिलाफ हेट क्राइम की 301 घटनाएं हुईं जबकि साल 2020-21 में यह आंकड़ा 112 था। दर्ज किए गए कुल धार्मिक अपराधों में सिखों के खिलाफ अपराधों में 38 फीसदी के मुक़ाबले 112 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गिल ने अपना यह पत्र ट्विटर पर भी साझा किया।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest