यूनाइटेड किंगडम (यूके) में सिख समुदाय के खिलाफ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भारतीय मूल की सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और समुदाय को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। सांसद गिल ने 2021-2022 में दर्ज अपराधों का आंकड़ा देते हुए कहा है कि सिखों के खिलाफ अपराधों में 169 फीसदी का इजाफा हुआ है।
बर्मिंघम से सांसद गिल ने पत्र में लिखा कि इन नए आंकड़ों से मैं बहुत चिंतित हूं। साल 2021-22 में सिखों के खिलाफ हेट क्राइम की 301 घटनाएं हुईं जबकि साल 2020-21 में यह आंकड़ा 112 था। दर्ज किए गए कुल धार्मिक अपराधों में सिखों के खिलाफ अपराधों में 38 फीसदी के मुक़ाबले 112 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गिल ने अपना यह पत्र ट्विटर पर भी साझा किया।