असम के डिब्रूगढ़ की रहने वाली आफिया को 24 सितंबर को फ्रांस में होने वाली वर्ल्ड आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। लेकिन उनका भविष्य अधर में है। आर्थिक तंगी की वजह से वह जून में मलेशिया में हुई एशियाई चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाई थीं। आफिया के पिता का निधन हो चुका है। परिवार में कोई भी कमाने वाला सदस्य नहीं बचा है। ऐसे में उन्हें डर है कि अगर कहीं से मदद नहीं मिली तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में नहीं जा पाएंगी और भारत का नाम ऊंचा करने से चूक जाएंगी।

तीन बार की स्टेट चैंपियन आफिया ने गोवा में 18-20 मई 2022 को हुई द्वितीय राष्ट्रीय आर्म-रेसलिंग चैंपियनशिप में तीन अलग-अलग श्रेणियों में तीन रजत पदक जीते थे और एशियाई व विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका हासिल किया था। लेकिन तंगी की वजह से वह एशियाई चैंपियनशिप में नहीं जा सकीं।