सिंगापुर के कानून की परीक्षा में नकल करने वाले भारतीय मूल के तीन प्रशिक्षु वकील अब वहां काम नहीं कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तीनों ने सिंगापुर में वकालत करने की अर्जी वापस ले ली है। अर्जी वापस लेने वाले छह लोग हैं जिनमें से तीन भारतीय मूल के हैं।
जिन छह प्रशिक्षुओं ने वकालत की अर्जी वापस ली हैं उनमें मोनिशा देवराज, कुशल अतुल शाह, श्रीराम रावेन्द्रन, मैथ्यू चो जून फेंग, लिओनेल वोंग चूंग यूंग और लिन यी तिंग शामिल हैं। इन सब ने वर्ष 2020 की कानून की परीक्षा में वॉट्सएप की मदद से नकल की थी और आपस में पर्चे साझा किए थे।