भारतीय मूल की 3 महिला वैज्ञानिकों को ऑस्ट्रेलिया की स्टेम (STEM) सुपरस्टार चुना गया है। इन महिलाओं ने 60 वैज्ञानिकों, तकनीकविदों, इंजीनियरों और गणितज्ञों के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार STEM एक ऐसी पहल है जो वैज्ञानिकों के बारे में समाज की लैंगिक धारणाओं को तोड़ती है।
We are absolutely thrilled to introduce you to the incredible, diverse and deeply inspiring newest #SuperstarsofSTEM announced today. Read more about their stories and the science, technology, maths, and engineering they do. Congratulations to you all! https://t.co/Zye9dZVfUW pic.twitter.com/03uvFTJc1f
— Science & Technology Australia (@ScienceAU) November 17, 2022
साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑस्ट्रेलिया (STA) ऑस्ट्रेलिया में विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था है। यह देश के 105,000 वैज्ञानिकों और तकनीकविदों का प्रतिनिधित्व करती है और ऑस्ट्रेलिया में सेवारत 60 वैज्ञानिकों, तकनीकविदों, इंजीनियरों और गणितज्ञों की मदद करती है ताकि वे मीडिया और जन-सामान्य के बीच एक अलग पहचान कायम कर सकें।