Skip to content

कनाडा में बंद हुए तीन कॉलेज, सैकड़ों भारतीय छात्र संकट में, वापस आना पड़ेगा?

इस पूरे मामले को लेकर कनाडा में रह रहे कई छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन भी किए हैं। इन तीनों कॉलेजों के छात्रों में से 70 फीसदी पढ़ाई पूरी करने वाले थे जबकि 30 फीसदी ने हाल ही में पहले सेमेस्टर की शुरुआत की थी।

कनाडा में तीन कॉलेजों का संचालन बंद हो गया है, जिसकी वजह से लगभग 2000 छात्र संकट में आ गए हैं। इनमें से अधिकतर छात्र भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और गुजरात के हैं और इनमें से कम से कम आधे छात्रों की आव्रजन स्थिति खतरे में आ गई है। इन तीनों निजी कॉलेजों का संचालन एक खराब इतिहास वाला परिवार कर रहा था।

ये कॉलेज क्यूबेक कॉलेज ऑफ एकाउंटिंग एंड सेक्रेटेरियल (Collège de Comptabilité et de Secrétariat du Québec), कॉलेज डी आई'एस्ट्री (College de I’Estrie) और एम कॉलेज (M College) हैं। ये सभी मैस्टैनटुओने परिवार के कॉलेज हैं। इन्होंने जनवरी मध्य में लेनदार संरक्षण के लिए आवेदन किया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest