कनाडा में तीन कॉलेजों का संचालन बंद हो गया है, जिसकी वजह से लगभग 2000 छात्र संकट में आ गए हैं। इनमें से अधिकतर छात्र भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और गुजरात के हैं और इनमें से कम से कम आधे छात्रों की आव्रजन स्थिति खतरे में आ गई है। इन तीनों निजी कॉलेजों का संचालन एक खराब इतिहास वाला परिवार कर रहा था।
ये कॉलेज क्यूबेक कॉलेज ऑफ एकाउंटिंग एंड सेक्रेटेरियल (Collège de Comptabilité et de Secrétariat du Québec), कॉलेज डी आई'एस्ट्री (College de I’Estrie) और एम कॉलेज (M College) हैं। ये सभी मैस्टैनटुओने परिवार के कॉलेज हैं। इन्होंने जनवरी मध्य में लेनदार संरक्षण के लिए आवेदन किया था।