सिएटल में सड़क पार करती भारतीय छात्रा को पुलिस वैन ने मारी टक्कर, हुई मौत
भारत से अमेरिका पढ़ाई के लिए गई एक छात्रा को सिएटल में पुलिस की एक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि 23 वर्षीय जाह्नवी कंडुला की मौत हो गई। सिएटल पुलिस ने बयान जारी करके घटना के बारे में बताया है।
The 23-year-old female pedestrian has died after being struck by a Seattle Police officer in a marked patrol SUV. More details have been added to the original post: https://t.co/9nFjxqNCXb
— Seattle Police Dept. (@SeattlePD) January 24, 2023
जाह्नवी भारत में आंध्र प्रदेश के कुरनूल की रहने वाली थीं। खबरों के अनुसार वह साउथ लेक यूनियन में नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी कैंपस की छात्रा थीं। इस साल दिसंबर में उनकी इन्फॉर्मेशन सिस्टम की मास्टर डिग्री पूरी होने वाली थी।