Skip to content

इंटरनेशनल हिंदी एसोसिएशन का 21वां द्विवार्षिक अधिवेशन 28 जुलाई से

इंटरनेशनल हिंदी एसोसिएशन के इस अधिवेशन का विषय "अगली पीढ़ी के लिए हिंदी शिक्षा" रखा गया है। अधिवेशन में 35 से 75 साल तक के विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 21वें अधिवेशन की स्मृति में एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है।

इंटरनेशनल हिंदी एसोसिएशन (आईएचए) इस साल जुलाई में अपना 21वां द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित करेगा। ये आयोजन 28 और 29 जुलाई को कार्मेल, इंडियाना, यूएसए में किया जाएगा। कार्यक्रम शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास के सहयोग से किया जा रहा है।

https://twitter.com/IhaIndiana/status/1648360824824537093

इंटरनेशनल हिंदी एसोसिएशन के इस अधिवेशन का विषय "अगली पीढ़ी के लिए हिंदी शिक्षा" रखा गया है। अधिवेशन में 35 से 75 साल तक के विभिन्न प्रोफेशन से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 21वें अधिवेशन की स्मृति में एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है।

अधिवेशन के दौरान स्मारिका का मुफ्त वितरण किया जाएगा। यही नहीं, स्मारिका को 53 देशों में 7 हजार से अधिक लोगों को डिजीटली वितरित भी किया जाएगा। स्मारिका में सभी दानदाताओं के नाम भी प्रकाशित किए जाएंगे। स्मारिका के लिए समिति ने सीमित संख्या में स्पॉन्सरशिप भी आमंत्रित किए हैं। इसकी आखिरी तारीख 31 मई रखी गई है।

प्लेटिनम स्पॉन्सर की फीस 5 हजार डॉलर रखी गई है। गोल्ड स्पॉन्सर 2500 डॉलर में, सिल्वर स्पॉन्सरशिप 1500 डॉलर में ली जा सकती है। इसके अलावा 250 से लेकर 1500 डॉलर तक के विज्ञापन भी दिए जा सकते हैं।

#IHA #internationalhindiassociation #IHAconvention #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest