साल 2023 में कैसे रहेंगे भारत अमेरिका के संबंध, वाइट हाउस के अधिकारी ने बताया
व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में विकास, मजबूती और सुधार की बड़ी क्षमता है। अमेरिका और राष्ट्रपति जो बाइडेन जब वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दुनिया में दोस्तों की तरफ देखते हैं तो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी पहले आते हैं।
Appreciate key officials from 🇺🇸 Administration @WHNSC PDNSA Jon Finer, Senior Advisor @neeratanden, @Surgeon_General @vivek_murthy, Presidential Coordinator Amos Hochstein & #MD Lt Governor elect @arunamiller & other Deptts. for joining at the special event in India House pic.twitter.com/f4qbOhOs9O
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) November 21, 2022
अधिकारी ने कहा कि बाइडन और व्हाइट हाउस भारत के साथ रिश्तों को सबसे महत्वपूर्ण संबंधों के रूप में देखते हैं। इन संबंधों में विकसित होने, मजबूत करने और सुधार करने की बड़ी क्षमता है। हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साल 2022 इस दिशा में अच्छा वर्ष साबित हुआ। आने वाला साल इससे भी अधिक अच्छा रहेगा क्योंकि हमारे पास क्वाड शिखर सम्मेलन का मंच है और भारत के पास अब जी20 की अध्यक्षता है।