Skip to content

अमेरिका की वाह-वाह, इस साल रिकॉर्ड स्तर पर दिए भारतीय छात्रों को वीजा

अमेरिका में 4,500 से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मान्यता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं, जहां भारत समेत विश्वभर के छात्र शिक्षा पाने का प्रयास करते हैं और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं।

Photo by Muhammad Rizwan / Unsplash

कोरोना महामारी के बावजूद अमेरिका ने वर्ष 2021 में भारतीय छात्रों का रिकॉर्ड स्तर पर वीजा मंजूर किया है। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक लगभग 55,000 छात्रों का वीजा अमेरिकी प्रशासन ने स्वीकार किया है और अभी भी लगातार वीजा स्वीकृत किए जा रहे हैं।

भारत में अमेरिकी मिशन के मुताबिक कोविड-19 महामारी ने कई तरह की चुनौतियां पैदा की हैं। Photo by Leon Wu / Unsplash

नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में राजदूत अतुल केशप ने कहा, "संयुक्त राज्य में भारतीय छात्रों के लिए शिक्षा लेना एक अनूठा और जीवन बदलने वाला अनुभव होता है। अमेरिका अपने देश में पढ़ने के लिए जाने वाले छात्रों को नए वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करता है और अमूल्य कैरियर के अवसरों की ओर ले जाता है। भारतीय छात्र अमेरिकी समाज को भी समृद्ध करते हैं, उच्च स्तर की शैक्षणिक सफलता प्राप्त करते हैं और हमारे देशों के बीच दोस्ती के बंधन को गहरा करते हैं।"

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest