दुनिया की वो 20 जगहें जहां से खुल कर करें रिमोट वर्क

अमेरिकी कंपनी एयरबीएनबी (Airbnb) ने कहीं भी रह कर काम करना आसान बनाने के लिए बाली, केनरी आइलैंड और कैरेबियन समेत दुनिया भर के 20 डेस्टिनेशंस के साथ हाथ मिलाएगी।

Photo by OPPO Find X5 Pro / Unsplash

उन्होंने अपनी लिव एंड वर्क एनीव्हेयर पहल को इस साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे दूर और काम करने के लिए बेहतरीन क्षेत्रों की पहचान करने और सरकारों व डेस्टिनेशन मार्केटिंग संगठनों (DMOs) को पर्यटन को फिर से जीवित करने के लिए की थी। इस पहल का उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के चलते दो साल से अधिक समय तक यात्रा प्रतिबंध लगे रहने के बाद आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के उद्देश्य भी है।