Skip to content

दुनिया की वो 20 जगहें जहां से खुल कर करें रिमोट वर्क

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल रिसर्च के अनुसार अब जब कि यह स्पष्ट है कि डिजिटल नोमैड और रिमोट कर्मचारी किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए लाभप्रद साबित हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें भी उन समुदायों में उद्यमिता बढ़ाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए जहां वह रहते हैं।

Photo by OPPO Find X5 Pro / Unsplash

अमेरिकी कंपनी एयरबीएनबी (Airbnb) ने कहीं भी रह कर काम करना आसान बनाने के लिए बाली, केनरी आइलैंड और कैरेबियन समेत दुनिया भर के 20 डेस्टिनेशंस के साथ हाथ मिलाएगी।

Photo by OPPO Find X5 Pro / Unsplash

उन्होंने अपनी लिव एंड वर्क एनीव्हेयर पहल को इस साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे दूर और काम करने के लिए बेहतरीन क्षेत्रों की पहचान करने और सरकारों व डेस्टिनेशन मार्केटिंग संगठनों (DMOs) को पर्यटन को फिर से जीवित करने के लिए की थी। इस पहल का उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के चलते दो साल से अधिक समय तक यात्रा प्रतिबंध लगे रहने के बाद आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के उद्देश्य भी है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest