क्रिप्टोकरंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग का पहला मामला अमेरिका में सामने आया है इसमें दो भारतीय भाइयों के साथ ही उनके एक भारतीय अमेरिकी दोस्त को आरोपित किया गया है।
आरोप है कि इनसाइडर ट्रेडिंग से इन लोगों ने 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1200 करोड़ रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं। ईशान वाही (32) और उसका भाई निखिल वाही (26) भारत के नागरिक हैं और सिएटल में रह रहे थे जबकि उनका भारतीय अमेरिकी दोस्त समीर रमानी ह्यूस्टन में रहता है। वाही बंधुओं को सिएटल में गिरफ्तार किया गया जबकि उनका दोस्त समीर फरार है।