Skip to content

क्रिप्टोकरंसी घोटाले में दो NRI गिरफ्तार, भारतीय अमेरिकी दोस्त फरार

आरोप में कहा गया कि तीनों ने कॉइनबेस के एक्सचेंजों पर लिस्ट होने जा रही क्रिप्टो करंसी से जुड़ी गोपनीय जानकारियों का इस्तेमाल कर इनसाइडर ट्रेडिंग की। ईशान वाही कॉइनबेस में प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में काम करता था।

क्रिप्टोकरंसी में इनसाइडर ट्रेडिंग का पहला मामला अमेरिका में सामने आया है इसमें दो भारतीय भाइयों के साथ ही उनके एक भारतीय अमेरिकी दोस्त को आरोपित किया गया है।

A cryptocurrency (or crypto currency) is a digital asset designed to work as a medium of exchange wherein individual coin ownership records are stored in a ledger existing in a form of computerized database using strong cryptography to secure transaction records, to control the creation of additional coins, and to verify the transfer of coin ownership.
तीनों ने मिलकर कम से कम 25 अलग-अलग क्रिप्टो में गैरकानूनी कारोबार किया और गलत तरीके से करीब 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,200 करोड़ रुपये की कमाई की। Photo by Pierre Borthiry / Unsplash

आरोप है कि इनसाइडर ट्रेडिंग से इन लोगों ने 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1200 करोड़ रुपए अवैध तरीके से कमाए हैं। ईशान वाही (32) और उसका भाई निखिल वाही (26) भारत के नागरिक हैं और सिएटल में रह रहे थे जबकि उनका भारतीय अमेरिकी दोस्त समीर रमानी ह्यूस्टन में रहता है। वाही बंधुओं को सिएटल में गिरफ्तार किया गया जबकि उनका दोस्त समीर फरार है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest