17वें प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियां शुरू, भारत सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में साल 2023 के जनवरी माह में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मनाया जाएगा। इसको लेकर भारत सरकार ने आधिकारिक वेबसाइट www.pbdindia.gov.in लॉन्च कर दी है। 8 से 10 जनवरी के बीच होने वाले इस सम्मेलन की थीम 'प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार' रखी गई है।

तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वैसे तो 17वें प्रवासी भारतीय दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे लेकिन पहली बार ऐसा होगा जब डिजिटल प्रदर्शनी के जरिए आजादी में भारतीय प्रवासियों के योगदान को दर्शाया जाएगा।