दिलचस्प है चौकीदार से श्री थानेदार बनने की कहानी

भारत के कर्नाटक राज्य के बेलगाम में जन्मे श्री थानेदार कांग्रेस के सबसे नए भारतीय-अमेरिकी सदस्य हैं। लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं रहा है। 14 साल की उम्र में वह जैनिटर (चौकीदार) के तौर पर काम कर रहे थे और आर्थिक संकटों का सामना कर रहे अपने परिवार की सहायता करने के लिए शहर भर में डॉक्टरों के क्लिनिक में साफ-सफाई किया करते थे।

थानेदार की छह बहनें और दो भाई थे। उनका परिवार एक छोटे किराये के मकान में रहता था। घर भी ऐसा था कि शौचालय 50 फीट दूर था, पानी का कनेक्शन नहीं था और बारिश होने पर छत से पानी टपकता था। इसके बाद जब उनके पिता की कोर्ट क्लर्क की नौकरी चली गई तो हालात और बिगड़ गए।