ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले आर्यन कुमार कहते हैं, "मैं स्टूडेंट्स की मदद करना चाहता हूं. खासकर नेत्रहीन स्टूडेंट्स की, जो भारत के चेन्नै में एक स्कूल में पढ़ते हैं. उनके एक दिन के खाने का खर्च उठाने के लिए मैं पैसे जुटाना चाहता था, जो इस मुश्किल वक्त में संघर्ष कर रहे हैं।"
13 साल के आर्यन ने नेत्रहीन बच्चों की मदद के लिए दौड़कर जुटाए 3,000 डॉलर
आर्यन ने 25 किलोमीटर से भी एक किलोमीटर ज्यादा की दौड़ पूरी की। लोगों ने उनका भरपूर साथ दिया और उनके लक्ष्य एक हजार डॉलर से तीन गुना से भी ज्यादा दान किया।