ऑस्ट्रेलिया भारत संस्थान (AII) के 13 फेलो ने मेलबर्न विश्वविद्यालय के कुलपति को एक पत्र लिखते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है। पत्र में मेलबर्न विश्वविद्यालय के मूल्यों और प्रतिबद्धताओं को देखते हुए एआईआई की दृष्टि और शासन के बारे में गंभीर चिंताओं को उठाया गया है।
पत्र लिखने वालों में प्रोफेसर इयान वूलफोर्ड, प्रोफेसर हरि बाबूजी और मेलबर्न विश्वविद्यालय की प्रोफेसर बीना फर्नांडीज और एडिलेड विश्वविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता प्रिया चाको शामिल हैं।