भारत की आजादी का अमृत महोत्सव केवल देश में बसे और विदेशों मे जा बसे भारतवंशी ही नहीं मना रहे शरणार्थी भी मन रहे हैं। भारत मे शरणार्थी के रूप मे रह रहे चार देशों के कलाकारों ने भी जन गण मन गाकर इस उमंग में अपनी खुशियों को इजहार किया है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा साझा किए गए एक वीडियो के अनुसार, अफगानिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका और कैमरून के 12 कलाकारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ग्रैमी पुरस्कार विजेता कलाकार रिकी केज के साथ भारत का राष्ट्र गान गाया। मंत्रालय द्वारा 14 अगस्त को साझा किए गए इस वीडियो को सोमवार सवेरे तक ट्विटर पर 12 हजार से अधिक लाइक मिले और 3,800 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है।