अबू धाबी में फंसे लगभग 100 पंजाबी अप्रवासी श्रमिकों को भारत लाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। खबर है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास को इन श्रमिकों की मदद करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों से उन्हें भारत वापस लाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है।
खबरें हैं कि यूएई में कम से कम 100 पंजाबी अप्रवासी श्रमिक बिना पासपोर्ट के फंसे हुए हैं और जल्द से जल्द वहां से सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं। पंजाब में उनके परिवार और शुभचिंतकों ने बताया है कि ये लोग एक निजी कंपनी में काम करते थे। उन्हें अचानक बर्खास्त कर दिया गया लेकिन उनके पासपोर्ट वापस नहीं किए गए। ऐसे में वे भारत नहीं लौट पा रहे हैं।