न्यूजर्सी में हिंदू अमेरिकी समुदाय ने सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्य में कम से कम 10 जगहों पर ऐसे इश्तहार लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है कि हिंदू समुदाय के खिलाफ कट्टरता और पक्षपात बंद करें। ये बिलबोर्ड खासतौर से उत्तरी और मध्य न्यूजर्सी के पांच काउंटी में लगाए गए हैं। आगामी चुनाव से पहले हिंदू समुदाय का ये कदम डेमोक्रेटिक नेताओं का सिरदर्द बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
दरअसल हिंदू समुदाय टीनेक डेमोक्रेटिक म्यूनिसिपल कमिटी की उस प्रस्ताव से भड़के हुए हैं, जिसमें कई प्रमुख हिंदू संगठनों को कट्टरपंथी नफरती संगठन करार देते हुए जांच का अनुरोध किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 सितंबर को पारित इस प्रस्ताव में इन संगठनों से जुड़े सभी भारतीय अमेरिकियों को आतंकवादी बताया गया है। इस प्रस्ताव के बाद भारतीय समुदाय के खिलाफ नफरती घटनाओं में तेजी आ गई है।