बेहतर जीवन और अच्छे भविष्य की आस में कनाडा पहुंचे 1,00,000 भारतीयों को पिछले साल नागरिकता दी गई थी। कनाडा की राष्ट्रीय सांख्यिकी एजेंसी द्वारा जारी एक आंकड़ों से पता चला है कि कनाडा में अन्य देशों से आए प्रवासियों ने बीते पांच साल के भीतर न सिर्फ अच्छी नौकरियां हासिल कीं बल्कि देश में श्रम शक्ति की कमी को दूर करने का भी काम किया। इसमें सबसे ज्यादा योगदान भारतीयों का रहा।
स्टैटिस्टिक्स कनाडा की ओर से जारी किया गया श्रम बल सर्वेक्षण डेटा 2022 दर्शाता है कि पिछले पांच साल के भीतर कनाडा आने वाले प्रवासियों में से 70.7 प्रतिशत को रोजगार मिला। यह कोरोना महामारी से पहले अक्टूबर 2019 की तुलना से काफी अधिक है। इसमें पाया गया कि 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के 62 प्रतिशत से अधिक अप्रवासी कार्यरत हैं।